मै गिरा तो उठाने कोई न आया।
मेरा घर बचाने कोई न आया।
शिकवे सुनाने कई शख्स आये,
पर मरहम लगाने कोई न आया।
तल्ख़ इस कदर था मिजाज सबका,
कि मेरे जनाजे कोई न आया।
सबको फिकर खुद की पड़ी थी,
शहर को बचाने कोई न आया।
चले गए वो "बेसबब" जो दिल से,
फिर दिल को सताने कोई न आया।
२७ फरवरी २००३
Chicago, IL, USA