कड़ी धूप में सारा दिन तप,
श्रम निरत, संधानों में खप,
प्रतिफल में निशिता पाने पर,
खिन्न, अंध गह्वर में छिपकर,
अंतस के अंधियारे से क्यों भाग रहा हूँ?
धीरे-धीरे जाग रहा हूँ।
इच्छा और अपेक्षा कारण;
समझा दुख का मूल निवारण।
शांत मन हो धूनी रमाकर,
बैठा तुंग शिला के ऊपर,
अंतरतम के अंधियारे को त्याग रहा हूँ।
धीरे-धीरे जाग रहा हूँ।
१० दिसंबर २०१४
बंगलौर