तमन्ना हर किसी की है डगर में मस्तियाँ होंगी
बड़ी उल्फ़तप्यार, स्नेह, love, affection भरा दिल है सफ़र में शोख़ियाँशोख़: चंचल, शरारती, naughty, mischievous होंगी
बिखरती गेसुओंबालों की लटें, tresses! शातिरचालाक, मक्कार, धूर्त, उपद्रवी, clever, sly, cunning हवा पैग़ाम लायी है
किसी मासूम पर तुमने गिरायीं बिजलियाँ होंगी
धड़कनें बस गयीं तेरी न जाने कब मिरेमेरा, mine दिल में
कयामत तक मुहब्बत की हसींखूबसूरत, सुंदर, beautiful गुस्ताख़ियाँअशिष्टता, अविनय, धुष्टता, ढिठाई, impudence, irreverence होंगी
मिले जज़्बातभावनाएँ, emotions, feelings, हमदम थे, चले भी साथ ही हम थे
अगर जो फासले अब हैं, रहीं कुछ दूरियाँ होंगी
लगी है आग तुझमें भी, जला मैं भी कुछ कम नहीं
कहीं तो आशियानेघर, आवास, house, nest में दबीं चिनगारियाँ होंगी
महकते हैं तिरेतेरा, yours साये, लरज़तीलहराना, कांपना, थर्राना, waver, shake, quaver हैं निगाहें भी
लबों में ना बची जुम्बिशगति, कंपन, motion, vibration, दफ़न कुछ तल्ख़ियाँकड़वाहट, कटुता, bitterness, acrimony होंगी
कुदालेंकुदाल: फावड़ा, hoe, spade भी चली होंगी, बहुत ईंटें लगी होंगी
बिना बुनियाद दीवारें न दिल के दरमियाँबीच में, amid, between होंगी
कहो तुम "बेसबब" लेकिन नहीं कुछ बेसबब होता
न समझें हम मगर फिर भी, रहीं मजबूरियाँ होंगी
१३ जून २०१६
बंगलौर