आशुतोष ने BTech पूरा कर के IBM में काम करना शुरू किया, अब उसकी IBM में बीसवीं सालगिरह पर अपने सहपाठी निरंजन द्वारा अभिनन्दन के इस चित्र पर यह कुण्डलिया प्रस्तुत है:
मीठा भोग लगाय के, सुन्दर माला डाल
मुकुट सलोना सर धरे, दिखते बांके लाल
दिखते बांके लाल, मुदित मुस्कावे है मन
हुआ बीसवाँ साल, बन आशुतोषसहज प्रसन्न होने वाला (आशु: तुरंत, तोष: तुष्टि, तृप्ति) निरंजनदुर्गुण-दोष रहित, माया-मोह से निर्लिप्त
सतत करत अभ्यास, हि होवै काम अनूठा
निरतकिसी काम में रत, लीन अड़िग प्रयास, मिलै फल मीठा-मीठा
७ जुलाई २०१६
बंगलौर