तेरी महफ़िल में देख दीवाने आये।
तुझसे हम नजरें मिलाने आये।
यूं तो शम्मा में जलतें हैं परवाने,
पर शम्मा को हम जलाने आये।
दिल के राज़ को रखो पोशीदा,
निगाहों को ये समझाने आये।
तेरे दिल में भी इक चिनगारी,
आज तुझसे ही ये कहलाने आये।
यूं ज़माने से क्यूं हो खौफजदा,
"बेसबब" दहशत को डराने आये।
३० नवंबर १९९८
Lowell, MA, USA