रौशनाईस्याही, ink से काग़ज़ काला कर रहे हैं
सोचते हैं फिर भी कि उजाला कर रहे हैं
हाज़िर हुए हैं आज फिर एक ग़ज़ल ले कर
मुद्दतोंसमय, अवधि, length of time, duration से हम उनको टाला कर रहे हैं
अर्ज़ करते हैं क्यूँ फ़रमाइशअनुरोध, request के बहाने
किस सिरफिरे का आप हवाला कर रहे हैं
शायरी की तलबचाह, desire, मुशायराकवि सम्मलेन और महफ़िलसभा, assembly, gathering
शौक लफ्फ़ाज़ीशब्दाडंबर, verbosity, pompous talk का बस पाला कर रहे हैं
"बेसबब" कहते-कहते कितना कह गए हैं
ज़ुल्म क्या ग़ज़ब हुजूर-ए-आला कर रहे हैं
२८ सितंबर २०१६
बंगलौर